Vedika Science -4.
--
उस बालक का नाम सुतनु था । उसने मेरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा -
(1) मातृका में बावन अक्षर बताये गये हैं । उनमें सबसे प्रथम अक्षर ॐकार है । उसके सिवा चौदह स्वर, तैन्तीस व्यञ्जन, अनुस्वार, विसर्ग, जिह्वामूलीय तथा उपध्मानीय - ये सब मिलकर बावन मातृका वर्ण माने गए हैं ।
--
(ॐकारः प्रथमस्तस्य चतुर्दश स्वरास्तथा ।
वर्णाश्चैव त्रयंस्त्रिशदनुस्वारस्तथैव च ॥
विसर्जनीयश्च परो जिह्वामूलीय एव च ।
उपध्मानीय एवापि द्विपञ्चाशदमी स्मृताः ॥)
--
द्विजवर! यह तो मैंने आपसे अक्षरों की संख्या बतायी है । अब इनका अर्थ सुनिये ।
--
That boy Sutanu (name) started giving answers to my questions.
He said :
In the Matrix of letters, - मातृका / mātṛkā, there are 52 syllables in number.
The First and the foremost letter is :
ॐकारः / om̐kāraḥ.
Other than this ॐकारः / om̐kāraḥ, there are 14 vowels, 33 consonants, one nasal vowel (अनुस्वार / anusvāra). In addition, there is विसर्ग / visarga (voiceless aspirate sound), जिह्वामूलीय / jihvāmūlīya (uvular / gutteral) and उपध्मानीय -upadhmānīya aspirates before 'प ' /'pa' and फ़ / 'pha'.
These 52 letters construct the whole 'Matrix' / मातृका / mātṛkā.
--
(om̐kāraḥ prathamastasya caturdaśa svarāstathā |
varṇāścaiva trayaṃstriśadanusvārastathaiva ca ||
visarjanīyaśca paro jihvāmūlīya eva ca |
upadhmānīya evāpi dvipañcāśadamī smṛtāḥ॥)
--
--
उस बालक का नाम सुतनु था । उसने मेरे प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा -
(1) मातृका में बावन अक्षर बताये गये हैं । उनमें सबसे प्रथम अक्षर ॐकार है । उसके सिवा चौदह स्वर, तैन्तीस व्यञ्जन, अनुस्वार, विसर्ग, जिह्वामूलीय तथा उपध्मानीय - ये सब मिलकर बावन मातृका वर्ण माने गए हैं ।
--
(ॐकारः प्रथमस्तस्य चतुर्दश स्वरास्तथा ।
वर्णाश्चैव त्रयंस्त्रिशदनुस्वारस्तथैव च ॥
विसर्जनीयश्च परो जिह्वामूलीय एव च ।
उपध्मानीय एवापि द्विपञ्चाशदमी स्मृताः ॥)
--
द्विजवर! यह तो मैंने आपसे अक्षरों की संख्या बतायी है । अब इनका अर्थ सुनिये ।
--
That boy Sutanu (name) started giving answers to my questions.
He said :
In the Matrix of letters, - मातृका / mātṛkā, there are 52 syllables in number.
The First and the foremost letter is :
ॐकारः / om̐kāraḥ.
Other than this ॐकारः / om̐kāraḥ, there are 14 vowels, 33 consonants, one nasal vowel (अनुस्वार / anusvāra). In addition, there is विसर्ग / visarga (voiceless aspirate sound), जिह्वामूलीय / jihvāmūlīya (uvular / gutteral) and उपध्मानीय -upadhmānīya aspirates before 'प ' /'pa' and फ़ / 'pha'.
These 52 letters construct the whole 'Matrix' / मातृका / mātṛkā.
--
(om̐kāraḥ prathamastasya caturdaśa svarāstathā |
varṇāścaiva trayaṃstriśadanusvārastathaiva ca ||
visarjanīyaśca paro jihvāmūlīya eva ca |
upadhmānīya evāpi dvipañcāśadamī smṛtāḥ॥)
--
No comments:
Post a Comment