Tuesday, 1 January 2019

Château / चैत्य, The New Year .

[A Château (plural châteaux; French pronunciation: ​[ʃɑto] in both cases) is a manor house or residence of the lord of the manor or a country house of nobility or gentry, with or without fortifications, originally—and still most frequently—in French-speaking regions....]
--
वाल्मीकि रामायण, सुंदरकांड, सर्ग 15 में वर्णन है :
शैलेन्द्रमिव गन्धाढ्यं द्वितीयं गन्धमादनं ।
अशोक वनिकायां तु तस्यां वानरपुंगवः।।15
स ददर्शाविदूरस्थं चैत्यप्रासादमूर्जितम्।
मध्ये स्तम्भसहस्रेण स्थितं कैलासपाण्डुरम्।।16 
अर्थ :
वह रमणीय उद्यान, अशोक-वाटिका, अनेक सुगन्धित पुष्पीं-लताओं वृक्षों आदि से युक्त मानों दूसरा गंधमादन पर्वत जैसा था।
वहाँ पर हनुमान् ने कुछ दूरी पर स्थित सहस्र स्तम्भोंवाला कैलास जैसा श्वेत-शुभ्र प्रकाश से ऊर्जित विशाल भवन (महल) देखा।
चेतना का मूल स्वरूप सत्, चित् होने से अभिव्यक्ति रूप में वह चित्र, चैत्य, चैत्र आदि से होता है। 
इस 'सत्, चित्' का एक प्रकार है 'चैत्य' जो सनातन धर्म के तीन मौलिक रूपों वैदिक, बौद्ध, और जैन तीनों परंपराओं में पाया जाता है।  यद्यपि इतिहास में हम पढ़ते हैं कि श्रीलंका में बौद्ध धर्म का प्रसार-प्रचार सम्राट अशोक के पुत्र और पुत्री महेंद्र और संघमित्रा ने किया किंतु उपरोक्त श्लोक इंगित करता है कि 'चैत्य' का उल्लेख इससे भी प्राचीन है।
इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि फ्रेंच भाषा में पाया जानेवाला Château इसी 'चैत्य' का सज्ञाति (cognate) है, क्योंकि अर्थ और भाव में वह अक्षरशः वही तात्पर्य दर्शाता है जिसे उपयुक्त श्लोक में कहा गया है।
जिस प्रकार चैत्य स्थान-विशेष है, वैसे ही 'चैत्र' मास भारतीय पंचांग में वर्ष का प्रथम मास है, जिससे 'काल' का निर्देश होता है। उल्लेखनीय है कि भारतीय पंचांग नए वर्ष (The New Year) का आरम्भ इसी चैत्र मास से होता है। 
--           

No comments:

Post a Comment