Tuesday, 13 November 2018

भारत एक राष्ट्र / India a Nation.


भारत एक राष्ट्र क्यों है?
कुछ वर्षों पहले तक मैं प्रायः रोज श्रीदेवीअथर्वशीर्ष का पाठ किया करता था।
मंत्र 7 में मातृशक्ति उद्घोष करते हुए कहती हैं :
'अहं राष्ट्री सङ्गमनी वसूनां चिकितुषी प्रथमा यज्ञियानाम्।'
इसका भावार्थ यद्यपि गूढ है, किंतु सरल अर्थ यह है :
मैं राष्ट्रशक्ति और वह चेतना हूँ जो वसुओं (समृद्धि के देवताओं) को शक्ति और प्रेरणा प्रदान करती है, जिससे वे समर्थ होकर देश को धन-धान्य और वैभव से संपन्न करते हैं। इसलिए मैं यज्ञों से प्रसन्न किए जानेवाले देवताओं -वसुओं में सर्वप्रथम हूँ।   
-- 
Why India is a Nation ?
Few years ago I used to recite the Veda Text:
 'Shri devI atharva SheerSha'
regularly.
The mantra 7 is :
'ahaM rAShTrI sangamanI vasUnAM chikituShI prathamA yajniyaanAM .'
The meaning is though deep we can take a glimpse in the following words:
I am of the form of the Nation, I prompt the Vasu (the Lords of wealth)
and give them the power to make the land prosperous.
Hence and Therefore, I am the foremost and the first among all those Lords (vasu-s),
that are propitiated through sacrifice (yajna).
-- 

No comments:

Post a Comment