Sunday, 24 April 2016

India / Bharat / Indus / Sindhu

सन्दर्भ :
--
The petition also cites Article 1 of the Constitution, which says: "India, that is Bharat, shall be a Union of States."... 
I just now knew this fact about our Constitution. And I am strongly in favor of accepting this view. To me 'India' derives its name from Indu / Indus (in Sanskrit that would be better as IndU / InduH / Indoo. All indicate our past history from periods of Mahabharat and Ramayana. Our Vedika Panchang starts with the jyautish / Astronomy (not to be confused with Astrology) and Sun and Moon form the axis of this framework. This 'Hindutva' is on the other hand is a fake fabricated word. Valmiki Ramayana tells us How Lava and Kusha were appointed as the Kings of Lahore and Afghanistan. The River Sindhu has another way of being called Hindu... And Hindukush is in fact Sindhukush, owing to Sindhu River and Prince Kush, Son of Rama. This word Hindu / Hindutva has been very effectively and successfully exploited by the British to divert our attention from our Reality as an Indian / Bharatiya Identity.
वाल्मीकि रामायण, उत्तरकाण्ड, सर्ग 101 के अन्तर्गत देखा जा सकता है कि किस प्रकार भगवान् श्रीराम ने ’गन्धर्वों’ के प्रदेश को जीतकर अपने दोनों पुत्रों लव तथा कुश को वहाँ का शासन सौंपा । सिन्धु नदी के इस पार पूर्व की ओर लव तथा उस पार पश्चिम की ओर कुश के राज्य थे । सिन्धु नदी उनकी सीमारेखा थी और सिन्धु के उस ओर बनी पर्वश्रेणी सिन्धुकुश कहलाई । हमारा ध्यान इस तथ्य से हटाने के लिए हिन्दूकुश शब्द, हिन्दू तथा कुश के योग से बना है ऐसा बताया जाता है और उसकी व्याख्या के लिए कहा जाता है कि वहाँ विदेशी आक्रमणकारियों ने हिन्दुओं का इतना नरसंहार किया कि उस क्षेत्र का नाम हिन्दूकुश हो गया ।
इन्दु > इन्दुः > इन्दू > इन्दुस् > इंडस > इन्डिया भी वैसे ही इन्दु (चन्द्र) से बना शब्द है क्योंकि भारतीय / वैदिक पंचांग की तिथियाँ चन्द्र से ही निश्चित की जाती हैं । यहाँ से इन्डोनेशिया तक वैदिक संस्कृति के विस्तार का यह एक कारण है । कोलंबस ने अमरीका का पता 1492 ई. में लगाया और भूल से उसे ’इंडिया’ समझ लिया । क्या यह घटना ’इंडिया’ अंग्रेज़ों के भारत में आने से बहुत पहले नहीं हो चुकी थी? अंग्रेज़ों  ने भारत पर वर्ष 1600 के बाद से 1947 तक शासन किया ।
--

     

No comments:

Post a Comment