Sunday, 9 January 2022

सत्यं, ज्ञानं, अनन्तं, ब्रह्म,

मन, बुद्धि, चित्त, अहम् 

-------------©-------------

मन सत्य है,

बुद्धि ज्ञान है,

चित्त अनन्त है,

और, 

अहम् (आत्मा)  ब्रह्म है ।

जैसे मन, बुद्धि, चित्त और अहं एक दूसरे के पर्याय हैं, वैसे ही सत्य, ज्ञान, अनन्त और ब्रह्म भी एक दूसरे के पर्याय हैं। 

यह आठ परमात्मा का प्रकट स्वरूप (मूर्ति-अष्टक)है।

***


No comments:

Post a Comment