Tuesday, 22 October 2019

Sovereign Democratic Republic

भारत के संविधान की भूमिका 
--
भारत के संविधान की भूमिका में भारत को
Sovereign Democratic Republic घोषित किया गया है।
वर्ष 1976 में  दो शब्द Secular (धर्मनिरपेक्ष) एवं Socialist (समाजवादी) और जोड़े गए।
Sovereign वैराज्यं / स्वैराज्यं का सज्ञात / cognate हो सकता है क्योंकि इसका अक्षरशः अर्थ भी यही है।
Democratic धर्मकृतिक का सज्ञात / cognate हो सकता है क्योंकि इसका अक्षरशः अर्थ भी यही है।
Republic परि-बहुलिक का सज्ञात / cognate हो सकता है क्योंकि इसका अक्षरशः अर्थ भी यही है।
अंग्रेज़ी में :
Poly बहुलीय का सज्ञात / cognate हो सकता है क्योंकि इसका अक्षरशः अर्थ भी यही है।
Polynomial बहुलीय नामीय के साथ 'ल' प्रत्यय (suffix) जुड़ने से बना है।   
Polity / बहुलित का सज्ञात / cognate हो सकता है क्योंकि इसका अक्षरशः अर्थ भी यही है।
--
हमारी मूल समस्या यह है कि अंग्रेज़ी विद्वानों ने जानबूझकर हमें भ्रमित करने के लिए भाषाशास्त्र में
derivation of a language from another language -Theory;
किसी भाषा की व्युत्पत्ति / उद्गम किसी अन्य भाषा से होने के सिद्धान्त
को 'स्थापित' किया ताकि संस्कृत (और दूसरी तमाम भारतीय भाषाओं) को  किसी और भाषा से उत्पन्न हुआ कहकर हमारा ध्यान इस तथ्य से हटा दिया जाए कि Cognate-Theory के माध्यम से भी भाषाओं की विविधता को अधिक सरलता और अच्छी तरह से स्पष्ट किया जा सकता है।
--
Democratic / धर्मकृतिक, स्वयं ही Secular का पर्याय और विधेय (positive) रूप है।
Secular के लिए 'धर्म-निरपेक्ष' का प्रयोग अनावश्यक विस्तार है।
इसी प्रकार,
Republic / परि-बहुलिक, -स्वयं ही Socialist का पर्याय और विधेय (positive) रूप है।
--
   

No comments:

Post a Comment