तव तत्वं / tava tatvaṃ
©
तव तत्वं न जानामि कीदृशोऽसि महेश्वर ।
यादृशोऽसि महादेव तादृशाय नमो नमः ॥
इदानीं त्विदं जानामि तव तत्वं न जानामि ।
यतः प्रवर्तते अज्ञानं तत्तत्वाय नमो नमः ॥
--
हे महेश्वर तुम्हारे तत्व को मैं नहीं जानता कि (वह) कैसा है ।
तुम जिस भी प्रकार के हो, उस स्वरूप को बारम्बार नमस्कार है ।
अभी तो इतना ही ज्ञात है कि मैं तुम्हारे स्वरूप को नहीं जानता । और यह ज्ञान भी कि
तुम्हारे स्वरूप को मैं नहीं जानता मुझमें जहाँ से , जिस तत्व से, उत्पन्न होता है, उस (तुम्हारे) तत्व को भी बारम्बार प्रणाम ॥
--
तव तत्वं / tava tatvaṃ
tava tatvaṃ na jānāmi kīdṛśo:'si maheśvara |
yādṛśo:'si mahādeva tādṛśāya namo namaḥ ||
idānīṃ tvidaṃ jānāmi tava tatvaṃ na jānāmi |
yataḥ pravartate ajñānaṃ tattatvāya namo namaḥ ||
--
©
तव तत्वं न जानामि कीदृशोऽसि महेश्वर ।
यादृशोऽसि महादेव तादृशाय नमो नमः ॥
इदानीं त्विदं जानामि तव तत्वं न जानामि ।
यतः प्रवर्तते अज्ञानं तत्तत्वाय नमो नमः ॥
--
हे महेश्वर तुम्हारे तत्व को मैं नहीं जानता कि (वह) कैसा है ।
तुम जिस भी प्रकार के हो, उस स्वरूप को बारम्बार नमस्कार है ।
अभी तो इतना ही ज्ञात है कि मैं तुम्हारे स्वरूप को नहीं जानता । और यह ज्ञान भी कि
तुम्हारे स्वरूप को मैं नहीं जानता मुझमें जहाँ से , जिस तत्व से, उत्पन्न होता है, उस (तुम्हारे) तत्व को भी बारम्बार प्रणाम ॥
--
तव तत्वं / tava tatvaṃ
tava tatvaṃ na jānāmi kīdṛśo:'si maheśvara |
yādṛśo:'si mahādeva tādṛśāya namo namaḥ ||
idānīṃ tvidaṃ jānāmi tava tatvaṃ na jānāmi |
yataḥ pravartate ajñānaṃ tattatvāya namo namaḥ ||
--
Meaning :
O maheśvara!
I know not what is truly Your Real Form,
Whatever be That Form, I bow before That.
Presently know this much, I don't know Your Real Form,
Where-from I knew This, I bow before That.
--
No comments:
Post a Comment