।। विक्रमाब्द २०७६ ।।
युगादि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 6 अप्रैल 2019
वर्ष के राजा शनिदेव एवं प्रधानमंत्री सूर्यदेव हैं। पूरे वर्ष भर शनिदेव धनुराशि में परिभ्रमण करेंगे। शनिदेव सूर्यपुत्र होने से पिता-पुत्र के संबंध के साथ परस्पर नैसर्गिक वैर होने से पृथ्वी पर धर्म (सूर्य) और धर्मयुक्त-अधर्म (शनि) के बीच टकराहट रहेगी, किन्तु धनु के स्वामी बृहस्पति दोनों के मित्र होने से संसार में अशुभ का ह्रास तथा शुभ की वृद्धि ही होगी । यतो धर्मस्ततो जयः।।
No comments:
Post a Comment