Sunday, 19 April 2015

'Secular' and 'Sexual'

'सेकुलर’ और ’सेक्सुअल’
--
© vinayvaidya111@gmail.com
--
 फ़ेसबुक पर एक मित्र हैं, हर दूसरे तीसरे दिन मुझसे एक शब्द की व्याख्या करने का अनुरोध करते हैं । हिन्दी में टाइप करना शायद उनके लिए संभव नहीं होगा इसलिए वे अंग्रेज़ी में ही मेल करते हैं । सचमुच ’मेल’ कितनी तीव्र गति से मिलन करा देता है !
बहरहाल आज के उनके ’मेल’ से यह निवेदन प्राप्त हुआ :
Today's word :
'secular',
'sexual'
--
मैं नहीं कह सकता कि इस शब्द को लेकर उनकी जिज्ञासा कितनी गंभीर या सतही थी, बहरहाल अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए मैंने इन दोनों शब्दों के बारे में अपनी व्याख्या प्रस्तुत की ।
संस्कृत में ’छिद्’ > ’छेदने’ > काटने या तोड़ने, भेद उत्पन्न करने के अर्थ में इस धातु का प्रयोग होता है ।
रुधादिगण की यह धातु ’उभयपदी’रूपों में चलती है ।
इसके परस्मैपदी ’लट्’ लकार रूप :
’छिनत्ति छिन्तः छिन्दन्ति / छिनत्सि छिन्त्थः छिन्त्थ / छिनद्मि छिन्द्वः छिन्द्मः’
होते हैं,
गीता अध्याय 2, श्लोक 23 में ’छिन्दन्ति’ इसी अर्थ में है ।
 Latin भाषा में, जैसे ’स्व’ 'sui' का रूप लेता है वैसे ही ’छिद्’,  'cid' शब्द का रूप ले लेता है,
'suicide', 'homicide', 'fratricide' इसके उदाहरण हैं ।
’छिद्’ के साथ ’शतृ’ प्रत्यय लगने पर ’छिन्दन्’ प्राप्त होता है, जिसका अर्थ होता है ’काटता हुआ’।
’छिन्दन्’ प्रथमा एकवचन है, इसका प्रथमा बहुवचन रूप होता है ’छिन्दन्तः’।
’छिन्दतः’ Latin में 'secant' का रूप ले लेता है, अर्थ वही ’काटता हुआ’,
'sect' 'section' 'dissection', इसी प्रकार अर्थानुगामी रूप बनते हैं ।
Trigonometry में आपने 'secant' पढा होगा |
'section' decline होकर sexion बनता है, जैसे direction, reflection, connection decline होकर direxion, reflexion, connexion बनता है ।
इसलिए 'secant' का एक मूल-रूप, Latin-root, 'sec' बनता है, अर्थ हुआ बाँटनेवाला, विभाजन करनेवाला,
 'section' > sexion वैसे ही  ’sex’ का रूप ले लेता है जैसे 'secant' 'sec' का ।
हम देख सकते हैं कि मूलतः ’sex’ और  'sec' Latin धातुएँ हैं, जिनसे क्रमशः 'sexual' और 'secular' ये दोनों शब्द प्राप्त होते हैं ।
इसलिए मूलतः 'sexual' और 'secular' इन दोनों शब्दों का अर्थ है, जो भिन्नता पैदा करता है ।
बाद में लक्षण-पर्याय और अर्थ-पर्याय का परस्पर विनिमय होने से   'sex' का अर्थ ’लिंग’ और 'sexual' का अर्थ ’लैंगिक’ किया जाने लगा ।
Language शब्द की व्युत्पत्ति ’लिंग-वच्’ में सहज ही दृष्टव्य है, और अर्थ-साम्य से व्युत्पत्ति की सत्यता भी प्रमाणित हो जाती है ।
इति ॥
--

No comments:

Post a Comment